
नागौर का मास्टर माइंड गिरफ्तार, सरगना के लैपटॉप में 153 पोर्न फिल्में






बुल्ली बाई ऐप का सरगना नीरज पोर्न फिल्मों का एडिक्ट है। नागौर का रहने वाला ये मास्टर माइंड दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है। गिरफ्तारी के बाद लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। आरोपी इतना शातिर है कि 16 साल की उम्र में ही एक स्कूल की वेबसाइट को हैक कर दिया था। वहीं अब पूछताछ में भी अपने आप को बचाने की कोशिश कर रहा है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि उसने सुसाइड करने की धमकी भी दी। सरगना से पूछताछ के बाद जब उसका लैपटॉप खंगाला गया तो इसमें 153 पोर्न फिल्म मिली। दिल्ली पुलिस ने नीरज से हुई पूछताछ के बाद ये भी दावा किया है जब उसकी बहन को स्कूल में एडमिशन नहीं मिला तो उसने बदला लेने के लिए 16 साल की उम्र में ही स्कूल की वेबसाइट को हैक कर लिया था। नीरज पूरे दिन कंप्यूटर में घुसा रहता और देर रात तक सर्फिंग करता रहता था। अंदेशा है कि वो पोर्न फिल्मों की लत के चलते ही दिनभर कम्प्यूटर के सामने बैठा रहता था। अभी हाल में नवंबर महीने में अपने परिवार में नीरज एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने राजस्थान आया था।
पोर्न फिल्म के साथ गेमिंग का भी शौक
नीरज के लैपटॉप से पुलिस ने बुल्ली बाई ऐप की कोड स्क्रिप्ट बरामद कर ली है। लैपटॉप में केवल गेम और पोर्न कंटेंट था। इसके साथ ही एक हाई-एंड गेमिंग मशीन के साथ गेमिंग ड्यूटी ग्राफिक कार्ड भी मिला है। पूछताछ के दौरान नीरज ने भी कबूल किया है कि वो पोर्न मूवी देखता था।


