Gold Silver

सिंथेसिस में 300 बच्चों का हुआ वैक्सीनेशन

बीकानेर. सिंथेसिस इंस्टीट्यूट ने अपने विधार्थियों को शत् प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य के साथ दो दिवसीय कैम्प के पहले दिन का आयोजन किया। कैम्प में विधार्थियों, इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट और हैल्थ डिपार्टमेंट का मनोबल बढाऩे के लिए जिला कलेक्टर नमित मेहता जी और सीएमएचओ डॉ बी.एल.मीणा आए। कलेक्टर ने इंस्टीट्यूट प्रबंधन को यही सुझाव दिया कि जितना जल्दी संस्थान 100 प्रतिशत वैक्सीन के लक्ष्य को हासिल करें वो उतना ही बेहतर रहेगा। यह कैम्प तिलकनगर डिस्पेंसरी के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। आज जो विद्यार्थी वैक्सीन से वंचित रह गए उन्हें सोमवार को वैक्सीन लगाई जाएगी। सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि संस्थान में कोरोना के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की सहायता से वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें 15-18 वर्ष से कम उम्र के विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कें संकल्प के साथ दो दिवसीय कैम्प के प्रथम दिन संस्थान के 300 विद्यार्थियों को वैक्सीन लगाई गई।

Join Whatsapp 26