Gold Silver

शनिवार सुबह पहली लिस्ट में कोरोना का बड़ा विस्फोट, ग्रामीण इलाकों से आए मरीज

बीकानेर। पिछले तीन दिन से रोजाना 150 के पास कोरोना के मरीज पॉजिटिव आ रहे है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि अभी भी शहरवासी लापरवाही कर रहे है अगर ऐसा ही रहा है हालात और ज्यादा खराब हो सकते है। उन्होंने अपील की है कि मास्क व अन्य कोरोना को रोकने के उपाया करने चाहिए। जहां शुक्रवार को दिन भी 165 मरीज सामने आए तो वहीं शनिवार को पहली ही लिस्ट में 67मरीज सामने आए है। जिसमें जिले के देशनोक, नापासर, श्रीडूगरगढ,नोखा, आचार्य का चौक, गोपेश्वर बस्ती, पटेल नगर आदि जगहो से आए है

Join Whatsapp 26