कोहरे के आग़ोश में बीकानेर , भटकते रहे किशोर, विभागीय लापरवाही के कारण नहीं लगा टीका

कोहरे के आग़ोश में बीकानेर , भटकते रहे किशोर, विभागीय लापरवाही के कारण नहीं लगा टीका


– कुशाल सिंह मेड़तिया
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । एक तरफ सरकार और प्रशासनिक महकमा ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए प्रयासरत है। तमाम जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं, पर बीकानेर शहर में वैक्सीनेशन को लेकर लापरवाही का आलम दिख रहा है। एक तो अधिकतर लोग वैक्सीनेशन के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। दूसरी ओर जो वैक्सीन लेने पहुंच रहे हैं उन्हें व्यवस्था की खामियों का सामना करना पड़ रहा है।

जिले में भले ही इन दिनों 15 प्लस के किशोरों को वैक्सीन देने क लिए सेशन साइट बनाये गये हैं, लेकिन शहर में स्थिति खराब है. यहां व्यवस्थागत खामियों की वजह से कई केंद्रों पर वैक्सीन लेने पहुंचे किशोरों को घंटों के इंतजार के बाद वापस लौटना पड़ा। बिना वैक्सीन लिए लौटने पर किशोर निराश दिखे।

15 से 17 साल के बच्चों को वेक्सीन लगाने के लिए जगह जगह भटकना पड़ा , उदास होकर लौटे घर
हुवा यूँ कि चिकित्सा विभाग ने न्यूज़ में प्रसारित किया की बच्चों के वेक्सीन लगेगी , ऑनलाइन स्लॉट भी दिखा रहा था  । इस सूचना पर काफी सारे बच्चे वेक्सीन सेंटर पर पहुंच गये मगर वहां पता करने पर उनको कहा गया की इस उम्र के बच्चो के आज वेक्सीन ही नहीं है । बारिश और कोरोना का डर और ये कोतुहली नोनीहाल मस्ती करते अपने परिजनों के साथ आये और उदास होकर लौटे । प्रशाशन को जब पता था की 3 तारीख से बच्चो के वेक्सीन लगेगी तो फिर स्टॉक क्यो नहीं किया ? ऐसे कैसे इन बच्चो के वेक्सीन कब लगेगी ? हालांकि कोविशिल्ड तो सब जगह थी जो 18 +के लग रही थी ।

 

इनका कहना है

आज स्टॉक कम था, इसलिए दिक्कतें हुई। अभीअभी स्ट्रोक मिला है कल से वैक्सीन की दिक़्क़त नहीं आएगी।

– BL Meena, सीएमएचओ, बीकानेर

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |