
विवादत दुकान को पुलिस कुर्क कर अपने कब्जे में ली, देखे वीडियों





बीकानेर। अंबेडकर सर्किल स्थित दुबई दरबार दुकान नंबर 11 रेंस्टोरेंट सोहन कोठी जो विवादित दुकान है उसको लेकर दोपक्षों में खूनी संघर्ष चल रहा है। अभी तीन दिन पहले ही रंजिश के तहत एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक पर फायरिंग व तलवार से जानलेवा हमला बोल दिया जिससे को लेकर दूसरे दिन पूरे बीकानेर में बवाल मच गया था। इसको लेकर अतिरि क्त जिला मजिस्ट्रेट नगर बीकानेर के आदेश क्रमांक एडीएम सीटी 2022/54 के द्वारा आदेशर रीसीवर नियुक्त कर कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा के नेतृत्व में तत्काल विवादित दुकान को कुर्क कर अपने कब्जे में लेेने के आदेश प्रसारित किया गया है। जिस पर आज दिनांक 7 जनवरी को थानाधिकारी द्वारा विवादित दुकान को नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर कुर्क कर कब्जा पुलिस में ले ली गई है। पुलिस ने एक नोटिस दुकान पर चस्पा कर दिया है।
https://youtu.be/uwxN9zejCuU

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



