
मास्क को लेकर प्रशासन हुआ सख्त






श्रीडूंगरगढ़ (भंवर लाल जोशी)। श्री डूंगरगढ़ शहर में आज प्रशासन शक्त मोड़ पर है मास्क नहीं पहनें वालो को सख्त हिदायत दी जा रही है तहसील तेजपाल गोठवाल की अगुवाई में पुलिस जाप्ता बाजार मार्च करते हुए कोरोना गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित कर वा रहा है गोठवाल ने नागरिकों से कोरोनागाइड लाइन की पालना अपनाने की बात की है उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सुरक्षा के लिए नागरिक कोविड की गाइडलाइन का उलंघन नहीं कर सकते श्री डूंगरगढ़ पुलिस प्रशासन ने दुकानदारों से कोविड के दोनों डोज का प्रमाण पत्र बहार चस्पा देने के साथ ही ग्राहक को बिना मास्क सामान नहीं देने की भी सलाह दी है बता देवे सीएम अशोक गहलोत ने लोक डाउन नहीं लगाने की बात कहीं है ओर जनता को जागरुक होने को लेकर प्रशासन भी जागरुकता अभियान में जुट गया है।


