
बीकानेर/ अधेड़ का मिला शव, दो दिन पुराना लग रहा है, अभी तक नहीं हुई शिनाख्त






लोकेश बोरा लूनकरणसर
खुलासा न्यूज, बीकानेर। लूणकरणसर स्थित सुरनाना की रोही में शव मिलने से फैली सनसनी फैल गई। सुरनाना रोही स्थित खेत में मिला अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव, पुलिस के अनुसार एक दो दिन पुराना लग रहा है शव। पुलिस कर रही शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है । घटना में सीओ लुणकनसर नरेंद्र बाजीया एसआई भिवजी एसआई पूर्णाराम जी मौके पर छानबीन कर रहे हैं।


