पूर्व मंत्री बेनीवाल ने मिठड़िया में किया नव क्रमोन्नत माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन

 पूर्व मंत्री बेनीवाल ने मिठड़िया में किया नव क्रमोन्नत माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन

खुलासा न्यूज, बीकानेर/ लूणकरणसर ।    राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने लोक कल्याणकारी योजनाओ के चलते गांव ढाणी तक शिक्षण सुविधा मुहैया करवाने के साथ-साथ किसानों को निर्बाध बिजली व शुद्ध पेयजल आपूर्ति प्रदान करने का ऐतिहासिक काम किया है यह बात गुरुवार को पूर्व मन्त्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने मिठड़िया में नव क्रमोन्नत माध्यमिक विद्यालय के उद्घाटन एवं साईकिल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही ।

उन्होंने कहा कि गांव ढाणी तक सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षण व्यवस्था और छात्राओं को उनके घर से लेकर स्कूल तक जाने के लिए साइकिल मुहैया करवाने का काम भी राज्य की लोक कल्याणकारी कांग्रेस सरकार ने किया है ।

सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष राजाराम_झोरड़ ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार अंतिम कड़ी तक बैठे व्यक्ति के कल्याण की बात को लेकर निरंतर प्रयासरत है ।

कार्यक्रम मे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पतराम गोदारा जिला परिषद सदस्य पूनमचंद ओझा केवीएस चेयरमैन लाधूराम थालोड़ किसन जस्सू शांति मैत्री मिशन के सचिव कपिल गौड़ नरेश ओझा अर्जुनसर सरपंच प्रतिनिधि पवन गवारिया सुमन गवारिया हजारीराम बाना गोपालराम शर्मा गंगाजल बेनीवाल सहित स्कूल स्टाफ छात्र-छात्राएं व ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |