
बीकानेर एसपी बोले- ‘ना करें माहौल खराब, वरना चलेगा डंडा’






खुलासा न्यूज, बीकानेर। एसपी योगेश यादव ने प्रेस-वार्ता की। उन्होंने सोशल मीडिया पर भडक़ाऊ पोस्ट ना करने की अपील की और कहा नार करें माहौल खराब, वरना कार्यवाही होगी। उन्होंने किया कि एक आपराधिक मामला किसी भी शिक्षित, प्रशिक्षित व हुनरमंद युवा का भविष्य खराब कर सकता है। ऐसे में युवाओं को भीड़ का हिस्सा बनकर आपराधिक मामलों से बचना चाहिए साथ ही सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप लिाने से भी बचना चाहिए। यादव ने कहा कि पुलिस जिले में किसी भी स्थिति पर नियंत्रण करने में सक्षम है मगर समय आ गया कि युवाओं को सही दिशा देने के लिए सामुहिक प्रयास किए जाएं। जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बीकानेर जिले में पिछले तीन वर्षों में सरकारी नौकरी से पूर्व युवाओं के होने वाले चरित्र सत्यापनों के कुल 43 हजार 642 मामलों में से 1222 युवओं को अपने अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों के कारण नकारात्मक रिपोर्ट का सामना करना पड़ा है।


