
पांच राज्यों के चुनाव पर कल फैसला संभव:EC करेगा अहम मीटिंग





पांच राज्यों में अगले दो महीने के अंदर होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीख पर गुरुवार को निर्णायक फैसला हो सकता है। केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों की एक अहम मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में कोरोना वायरस और वैक्सीनेशन से जुड़े हालात पर फैसला लिया जाएगा। इसके बाद चुनाव की तारीख घोषित कर दी जाएगी।
आज तक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 6 से 8 चरण में, जबकि पंजाब में 3 चरण में चुनाव कराने की योजना है। उत्तराखंड और गोवा में एक ही चरण में, जबकि मणिपुर में 2-2 चरण में चुनाव कराए जाने की तैयारी की गई है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



