
बीकानेर में ठंड बरसी तो निगम हुआ ‘बेपर्दा’, हालात बेहद बुरे, देखें वीडियो





– कुशाल सिंह मेड़तिया
खुलासा न्यज, बीकानेर। राजस्थान में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ से बीकानेर में बरसी ठंड ने नगर निगम के सफाई अभियान की पोल खोल कर रख दी। आज हुई बारिश से मुख्य मार्ग पानी से लबालब हो गया। ड्रेनेज सिस्टम फेल हो गया। सिस्टम फेल होने से नालों में आने वाली पानी व मलबा सडक़ों पर अभी तक पसरा पड़ा है। मलबा सडक़ों पर एकत्र होने के कारण वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाई। जिसके कारण रोशनीघर चौराहा, हाइवे स्थित राजस्थान पत्रिका के पास घंटों तक जाम लगा रहा। निगम की ओर से किए जा रहे बड़े-बड़े दावे की एक बार फिर पोल खुल गई। पुरानी गिन्नाणी सहित निचल इलाकों में पानी भर गया। घुटने तक पानी आ गया। लोगों की गाडिय़ा बंद हो गई, पानी निकालने के लिए बड़ी मशक्कत की गई इसके बावजूद भी पानी नहीं निकला। यह इसलिए क्योंकि निगम द्वारा ड्रेनेज सिस्टम की आधी-अधूरी सफाई की थी।


