
राजस्थान में मंत्री 24 घंटे अलर्ट मोड पर, लग सकता है वीकेंड कर्फ्यू,






राजस्थान में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बाद अब सरकार पाबंंदियां बढ़ाने पर विचार कर रही है। एक्सपर्ट ने भी दिल्ली की तर्ज पर पाबंदियां लगाने का सुझाव दिया है। दोपहर 1 बजे से सीएम निवास पर बुलाई कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की वर्चुअली बैठक में नई पाबंदियों पर चर्चा की गई है। गृह विभाग पाबंदियों को लेकर नई गाइडलाइन जारी करेगा। संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जयपुर, जोधपुर सहित ज्यादा संक्रमण वाले जिलों में दिल्ली की तर्ज पर वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा सकता है।
वीकेंड कर्फ्यू के अलावा धार्मिक स्थलों को भी श्रद्धालुओं के लिए बंद किया जा सकता है। बड़े मंदिर अपने स्तर पर भी बंद करने का फैसला ले रहे हैं। खाटूश्यामजी मंदिर प्रबंधन ने इसकी शुरुआत कर दी है। बच्चों में संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्कूलों में ऑफलाइन क्लास बंद करने का फैसला सभी जिलों में लागू किया जा सकता है।
कैबिनेट की वर्चुअल बैठक में मुख्य फोकस कोरोना पर रहा। बैठक में सबसे पहले हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसरों ने कोरोना के हालात पर प्रजेंटेशन दिया। कोरोना कोर ग्रुप से जुड़े मेडिकल एक्सपर्ट ने भी अपनी राय दी।
ये पाबंदियां बढ़ सकती हैं
नई गाइडलाइन में बाजार बंद करने का समय भी जल्दी का किया जा सकता है। साथ ही नाइट कर्फ्यू का समय भी रात 11 बजे की जगह रात 10 बजे से किया जा सकता है। टूरिस्ट प्लेस पर भीड़ पर रोक लगाने पर भी विचार किया जा रहा है। सिटी बसों में यात्री क्षमता आधी करने के प्रावधान पर भी विचार किया जा रहा है। जयपुर-जोधपुर सहित ज्यादा संक्रमण वाले जिलों में सरकारी दफ्तरों में आधे कर्मचारियों को ही बुलाने का प्रावधान किया जा सकता है। धीरे-धीरे पाबंदियों का दायरा और बढ़ना तय माना जा रहा है।
खाचरियावास बोले – नई गाइडलाइन जारी होगी
खाद्य मंत्र प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन को लेकर सख्त निर्देश कभी भी जारी हो सकते हैं। नई गाइडलाइन में सख्ती बढ़ेगी। अभी लॉकडाउन नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि कैबिनेट बैठक में लोगों को कैसे बचाया जाए, इस पर चर्चा हुई। सख्ती होना तय है। मुख्यमंत्री फैसला लेकर जल्दी ही गाइडलाइन जारी करेंगे। सभी मंत्रियों से जिले के अधिकारियों के संपर्क में रहने को कहा गया है। मंत्री 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहेंगे।


