
राजस्थान में कोरोना का ब्लास्ट, आज 1883 मरीज, 2 मौत, बीकानेर में दो स्कूली बच्चे पॉजिटिव






खुलासा न्यूज, बीकानेर । राजस्थान में आज कोरोना के 1883 केस मिले हैं, वहीं 2 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई। सबसे ज्यादा 1138 जयपुर में मरीज आए हैa। जयपुर में राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) और वैशाली नगर आज कोरोना का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बना है। वैशाली नगर में जहां 58 केस मिले है, वहीं आरपीए में सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग ले रहे 56 कैडेट्स भी पॉजिटिव मिले हैa।
मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक आज जयपुर के बाद सबसे ज्यादा मरीज जोधपुर में 230 मिले है। इसके अलावा अजमेर 94, अलवर 79, कोटा 53, भरतपुर, सीकर में 36-36, बीकानेर 36, भीलवाड़ा 31, उदयपुर 28, प्रतापगढ़ 23 और गंगानगर में 21 केस मिले है। वहीं जयपुर और जोधपुर में इस संक्रमण से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर
बीकानेर में कोरोना की तीसरी लहर ने जबर्दस्त तरीके से एंट्री ली है। मंगलवार को 36 पॉजिटिव आने के बाद बुधवार को फिर 36 कोरोना केस सामने आने से एक्टिव केस की संख्या अब सौ पार कर गई है। बुधवार दोपहर में आई रिपोर्ट में बीकानेर में दो स्कूली बच्चों को भी कोरोना हुआ है, जो खतरनाक स्थिति है। इनमें एक बच्चा सिविल लाइन्स का है तो दूसरा वर्द्धमान काॅलोनी व तीसरा बीछवाल एरिया से है। बीकानेर में पॉजिटिव रेट भी तीन प्रतिशत तक पहुंच गई है।
कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट
दिनांक: 05-01-2022
कुल सेम्पल- 1149
पॉजिटिव- 36
रीकवर-. 02
कुल एक्टिव केस- 115
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 01
होम क्वारेन्टइन- 114
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
8 माइक्रो कंटेनमेंट


