दो घंटे झमाझम बारिश से ठिठुरन बढ़ी, 7 को सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ

दो घंटे झमाझम बारिश से ठिठुरन बढ़ी, 7 को सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ

बीकानेर. बीकानेर अंचल में बुधवार को सुबह से ही झमाझम बारिश हुई। लगातार दो घंटे की झमाझम बारिश से शहर में जगह-जगह पानी इकट्ठा हो गया। कई जगह तो पानी इकट्ठा होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के साथ ही सर्द हवाओं का दौर भी शुरू हो गया।

बारिश से मौसम में ठंडक हो गई। ठंडक से बचाव के लिए शहर में जगह-जगह लोग अलाव तपते नजर आए। दोपहर तीन बजे के बाद बारिश बंद हुई। कई निचले इलाकों व घरों में पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी हुई। पानी भरने से कई जगह तो गाडिय़ां भी नाले में गिर गई।

 

बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। यह बारिश फसलों के लिए वरदान साबित होगी। इनदिनों में गेंहू, चना की बुवाई की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आगामी दो दिनों में ही बारिश का दौर जारी रहेगा, हीं 7 जनवरी को फिर से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। यह उत्तर पश्चिमी राजस्थान में बूंदाबांदी होगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |