Gold Silver

ओमिक्रोन को लेकर केंद्र की नई गाइडलाइंस जारी के होम आइसोलेशन के नियमों में बदलाव

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण और ओमिक्रोन मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना मरीजों के लिए होम आइसोलेशन के दिशा-निर्देशों में बदलाव किया है। मंत्रालय ने होम आइसोलेशन की लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी है। नई गाइडलाइंस ऐसे मरीजों के लिए जारी की गई है जिनमें कोरोना के हल्के लक्षण या संक्रमण के लक्षण नहीं हैं।
गाइडलाइंस में कहा गया कि होम आइसोलेशन के तहत कोरोना मरीजों को छुट्टी दे दी जाएगी। गाइडलाइंस में कहा गया कि कोरोना टेस्ट के पाजिटिव होने के कम से कम सात दिन और लगातार तीन दिनों तक बुखार नहीं आने पर आइसोलेशन खत्म हो जाएगा और मरीज को छुट्टी दे दी जाएगी। सरकार ने कहा कि होम आइसोलेशन अवधि समाप्त होने के बाद दोबारा टेस्ट की जरूरत नहीं है।

Join Whatsapp 26