बीकानेर/ घर से निकला युवक, अभी तक नहीं लौटा घर, परिजन परेशान, ढूंढऩे में कीजिए मदद

बीकानेर/ घर से निकला युवक, अभी तक नहीं लौटा घर, परिजन परेशान, ढूंढऩे में कीजिए मदद

खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव दुलचासर से एक युवक 30 दिसंबर को घर से निकल गया । युवक अभी तक घर नहीं लौटने से परिजन काफी परेशान है। सेरूणा थाने के हेड कांस्टेबल विनोद कुमार ने बताया कि टेऊ गांव निवासी मालाराम महिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके ताऊ का लडक़ा हुकमचंद (32)वर्ष निवासी दुलचासर गत 30 दिसंबर 2021 की रात्रि को बिना बताए घर से कहीं निकल गया है। परिजनों ने उसे आस-पड़ोस में तथा रिश्तेदारी में उसे तलाश किया परंतु युवक का कहीं पता नहीं चल सका है। परिजनों ने जानकारी दी है कि युवक की मानसिक स्थिति कमजोर है और किसी को कोई जानकारी होने पर वह 9079756074 पर सूचना देवें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |