
बीकानेर / नए साल से पूर्व विवाहिता को मार डाला , मुक़दमा दर्ज






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । दहेज के लिए तंग परेशान करने और पानी के कुण्ड में डालकर मार देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नाल पुलिस थाने में परिवादी ने आज्ञाराम,सुखराम,मदन गोपाल,पुष्पा,कैलाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना नाल पुलिस थाना क्षेत्र में 31 दिसम्बर को दोपहर दो बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसकी बहन को दहेज का मांग को लेकर तंग परेशान किया ओर मांग पूरी नहीं करने पर कुण्ड में डालकर मार दिया। इस सम्बंध में सीओ पवन भदौरिया से मिली जानकारी के अनुसार मृतका का पीहर लूणकरणसर है और चार साल पहले ही शादी हुई थी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


