राजस्थान में कोरोना बेकाबू , कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा , अस्पताल संचालकों को अलर्ट रहने के निर्देश

राजस्थान में कोरोना बेकाबू , कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा , अस्पताल संचालकों को अलर्ट रहने के निर्देश

 

राजस्थान में कोरोना बेकाबू हो गया है। एक सप्ताह में ये केस 5 गुना तक बढ़ गए। पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो पूरे प्रदेश में 301 केस मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा मामले 192 जयपुर में मिले हैं। इससे जयपुर में कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा बढ़ गया है। पिछले एक सप्ताह से लगातार कोरोना के डरावने आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। बढ़ते केसों को देखते हुए प्रशासन ने सभी अस्पताल संचालकों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट राजस्थान की रिपोर्ट पर नजर डालें तो आज जयपुर के अलावा जोधपुर में 32, अलवर में 14, कोटा में 13 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा भीलवाड़ा में 9, भरतपुर 8, उदयपुर 5, अजमेर 6, गंगानगर, बीकानेर में 4-4, सीकर, धौलपुर में 3-3, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, टोंक में 2-2 और पाली, दौसा में एक-एक मरीज मिला है।

राजस्थान की अब तक की रिपोर्ट देखे तो पूरे राज्य में 22 महीने में कोरोना से 9 लाख 56,528 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 9 लाख 46,317 मरीज रिकवर हो गए हैं। वहीं 8964 मरीजों की मौत हो गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |