
बीकानेर / नए साल को मचाया उत्पात, पुलिस ने की कार्यवाही






खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़। नववर्ष की पूर्व संध्या पर कालूबास में गली में शराब के नशे में उत्पात मचाते एक युवक को हेड कांस्टेबल भगवानाराम ने थाने पहुंचाया। भगवानाराम ने बताया कि 22 वर्षीय युवक भागीरथ जाट नशे में गली में उत्पात मचा रहा था। समझाईश करने पर भी युवक नहीं माना तो शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया गया।


