मंत्रियों के मतभेद : कोरोना की ओपन बैठक में उलझे गहलोत सरकार के मंत्री

मंत्रियों के मतभेद : कोरोना की ओपन बैठक में उलझे गहलोत सरकार के मंत्री

जयपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों पर कंट्रोल के लिए बुलाई गई ओपन लाइव बैठक के दौरान गहलोत सरकार के मंत्री आपस में ही उलझ गए। न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर रोक के स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा के सुझाव पर खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास भड़क गए। नाराज प्रतापसिंह ने यहां तक कह दिया कि आप रोक लगाकर देख लो, आपकी बात कौन मानता है? आप उलटी बात कह रहे हो। इस पर सीएम अशोक गहलोत ने बीच बचाव करते हुए कहा कि यह ओपन बैठक लाइव है और इस वक्त 1 लाख 90 हजार से ज्यादा लोग देख रहे हैं। आप सबके सुझाव के हिसाब से सरकार फैसला करेगी। लाइव बैठक में मंत्रियों के मतभेद खुलकर सामने आए, जबकि सब मंत्रियों को यह पता था कि वे जो बोल रहे हैं वह सब जनता के बीच जा रहा है। यह पहला मौका नहीं है जब गहलोत के मंत्री बैठक में भिड़े हों। इससे पहले शांति धारीवाल और तत्कालीन शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा भिड़ गए थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |