
बीकानेर/ झंवर बस स्टैण्ड के पास युवक को दबोचा, पुलिसकर्मी पर किया था हमला






खुलासा न्यूज, बीकानेर। ड्यूटी के दौरान के पुलिसकर्मी पर हमला करने के मामले मे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने की है। पुलिस ने आज श्रीडूंगरगढ़ के झंवर बस स्टैंड के पास से 19 वर्षीय श्यामाराम को गिरफ्तार किया है। बता दें कि 27 नवम्बर को पुलिस को एक व्यक्ति के साथ मारपीट की सूचना मिली। पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो मारपीट करने वाले आदतन अपराधी भानीनाथ अपने साथियों के साथ बोलेरो से पहुंचा। पुलिसकर्मी ने पकडऩा चाहा तो भानीनाथ ने जान से मारने की नियत से चलती गाड़ी से कांस्टेबल को सरिये से चोट मारी। पुलिसकर्मी ने बचने के लिए हाथ आगे किया। जिससे उसके हाथ में चोटे आयी। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। बीते दिनों पुलिस ने भानीनाथ और उसके दो साथियों को घड़साना से गिरफ्तार कर लिया था।


