मौसम अपडेट : बीकानेर में छाए रहे बादल, अगले 2 दिन तेज सर्दी व शीतलहर चलने की चेतावनी जारी , इस तारीख़ को हो सकती है बारिश

मौसम अपडेट : बीकानेर में छाए रहे बादल, अगले 2 दिन तेज सर्दी व शीतलहर चलने की चेतावनी जारी , इस तारीख़ को हो सकती है बारिश

 

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर के मौसम की स्थिति देखें तो शहर व ग्रामीण इलाकों में सुबह से शाम तक हल्के बादल छाए रहे। यही स्थिति चूरू, सीकर, झुंझुनूं के अलावा अलवर, गंगानगर, नागौर क्षेत्र में रही। यहां भी बीती रात सर्दी से लोग ठिठुर गए। अजमेर, पाली, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर क्षेत्र में आज सुबह आसमान में बादल देखे गए। बीकानेर में न्यूनतम तापमान में 3 से 6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कई जिलों में गलन भरी सर्दी पड़ने और कहीं-कहीं तेज अति शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है।

4 जनवरी से तापमान बढ़ने लगेगा और 5 जनवरी से प्रदेश में बादल छाने लगेंगे। एक नया पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में सक्रिय होगा, जिससे राज्य के कुछ भागों में 6 से 8 जनवरी के दौरान कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |