Gold Silver

VDO एग्ज़ाम देने आई 22 साल की युवती का मर्डर, जाँच में जुटी पुलिस

 

खुलासा न्यूज़ । ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा देने जयपुर आई युवती का मर्डर हो गया है। वह दौसा की रहने वाली थी। उसके पिता ने जयपुर के खोनागोरियान थाने में बुधवार को युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखाई है।

पैसेंजर ट्रेन से आने वाली थी घर
22 साल की हेमलता मीणा बांदीकुई (दौसा) में हरिपुरा रोड की रहने वाली थी। वह 27 और 28 दिसंबर को जयपुर में VDO की परीक्षा देने बांदीकुई से जयपुर आई थी। 28 की शाम को पेपर पूरा होने के बाद हेमलता ने अपने पिता लखमीलाल को फोन कर बताया कि वह शाम को पैसेंजर ट्रेन से दौसा पहुंच जाएगी। वह जगतपुरा में रेलवे स्टेशन जा रही है। देर शाम तक वह घर नहीं लौटी।

लखमीलाल ने रात 8 बजे हेमलता से बात करने का प्रयास किया। उसका मोबाइल बंद जा रहा था। देर रात उनको जयपुर में जेएनयू अस्पताल से फोन आया कि उनकी बेटी को गंभीर हालत में भर्ती करवाया गया है। वे जयपुर पहुंचें। तब तक हेमलता ने दम तोड़ दिया था। पिता के मुताबिक, हेमलता के चेहरे व शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे। उसके पर्स, मोबाइल फोन व अन्य कागज झाड़ियों में मिले। अस्पताल वालों ने बताया कि दो-तीन युवक हेमलता को अस्पताल में छोड़कर गए थे। ऐसे में लखमीलाल ने सोनू नाम के लड़के के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है। केस की जांच थाना प्रभारी मनोहरलाल कर रहे हैं।

पिता ने पुलिस को बताया है कि उनकी बेटी पहले उनके साथ रैणी, अलवर में रहती थी। सोनू भी वहीं का रहने वाला है। वह काफी वक्त से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। तब बेटी को दौसा भेज दिया। वहां भी वह जाकर परेशान करने लगा। पिता का आरोप है कि सोनू ने जयपुर तक पीछा कर उसके साथियों के साथ मिलकर उनकी बेटी की हत्या की है। पुलिस अब सोनू की तलाश कर रही है। उससे पूछताछ के बाद ही पूरा माजरा सामने आएगा। साथ ही, परीक्षा सेंटर और घटनास्थल के आसपास तक पहुंचने वाले सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

Join Whatsapp 26