Gold Silver

पानी की टूटी पाईप लाईन, बाजार में भरा पानी, जलदाय विभाग सो रहा है कुंभकरण की नींद

खुलासा न्यूज (तीलाराम)। जिले के बज्जू उपखंड मुख्यालय से बीस किमी दूर स्थित आरडी 860 के मुख्य बाजार में पाइप टूटने से पूरे बाजार में पानी-पानी हो गया जिससे बाजार में आने वाले आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाजार के व्यापारी अनिल कुमार ने खुलासा के रिपोर्टर को बताया कि पिछले एक महीने से मुख्य बाजार में पाइप लाइन टूटी हुई है जलदाय विभाग अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे आमजन में रोष है

Join Whatsapp 26