
बीकानेर सहित कई ज़िलों में नए साल को शीतलहर, जमेगी बर्फ़ , अलर्ट जारी





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान में तीन दिन चला बारिश का दौर आज थम गया। बीकानेर समेत पूरे राजस्थान में आज मौसम साफ रहा। धूप खिली। इससे पहले सुबह-सुबह ग्रामीण इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। वहीं अधिकांश शहरों का न्यूनतम तापमान 4 से लेकर 8 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। सबसे कम तापमान सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी में 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, चूरू में पारा 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया। मौसम केन्द्र ने आने वाले दिनों में तापमान गिरने और नए साल से उत्तरी हवाओं के चलने की चेतावनी जारी की है। राज्य में एक बार फिर शीतलहर का दौर शुरू होगा, जिससे बर्फ जमने जैसी स्थिति बन सकती है।
जयपुर के अलावा बीकानेर, सीकर, जैसलमेर, अलवर, झुंझुनूं, नागौर और करौली जिलों में भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ।
अब आगे क्या?
जयपुर मौसम केन्द्र के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आज से अगले दो-तीन दिन प्रदेश के शहरों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री तक की और गिरावट देखने को मिलेगी। वहीं उत्तरी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर बेल्ट में एक-दो दिन सुबह-सुबह घना कोहरा देखने को मिल सकता है। 31 दिसंबर से 2-3 जनवरी तक राज्य में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है। इसका ज्यादा असर गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं बेल्ट में रहेगा। इस कारण यहां न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री तक और गिर सकता है।


