
बीकानेर/ नोखा पुलिस की बड़ी कार्रवाई , 007 गैंग का मुख्य आरोपी को किया गिरफ़्तार






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । नोखा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है । 007 गैंग का मुख्य आरोपी को गिरफ़्तार किया है ।
007 गैंग का वांछित आरोपी मुख्य सरगना अशोक थालौड़ गिरफ्तार किया है । जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा 2000 का इनाम भी है घोषित कर रखा था । पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ।
ये जानकारी एसएचओ ईश्वर जाँगिड ने दी ।


