आखिर सारस्वत के नेतृत्व में धरना हुआ सफल, डॉक्टर को वापिस लगाया लूणकरणसर, आगामी 10 दिनों में भरे जाएँगे रिक्त पद

आखिर सारस्वत के नेतृत्व में धरना हुआ सफल, डॉक्टर को वापिस लगाया लूणकरणसर, आगामी 10 दिनों में भरे जाएँगे रिक्त पद

  1. – लोकेश कुमार बोरा

खुलासा न्यूज़ लुणकनसर । आखिर प्रभुदयाल सारस्वत के नेतृत्व में धरना सफल हुआ । धरना स्थल पर प्रशाशन एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से वार्तालाप सफल हुई , सभी मांगों को मान लिया गया हैं । लूणकरणसर समुदाय स्वस्थ्य केन्द्र के जो डॉक्टर डेपुटेशन पर बीकानेर सेवा दे रहे हैं उनको वापिस लूणकरणसर लगा दिया गया एवं आगामी 10 दिनों में रिक्त पद भरकर 4 नए डॉक्टर को लूणकरणसर chc में लगाया जाएगा । अस्पताल की अन्य समस्याओं का भी समाधान हो जाएगा , वार्तालाप सफल हुई हैं धरना हटा दिया गया हैं।

Join Whatsapp 26