
सजा कटा रहे बंदी की इलाज के दौरान मौत






बीकानेर।केन्द्रीय कारागृह में बंद सजायाफ्ता बंदी की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध मे उप कारापाल विनोद कुमार मेघवाल ने सदर पुलिस थाने में मर्ग दर्ज करवायी है। घटना पीबीएम हॉस्पीटल में 27 दिसम्बर को सुबह की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि केन्द्रीय कारागृह में बंद सजायाफ्ता बंदी जमनालाल निवासी सीकर की 22 दिसम्बर को तबीयत खराब हो गयी थी। जिसको पीबीएम में भर्ती करवाया गया था। इलाज के दौरान कल उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


