Gold Silver

बीकानेर/   जैतपुर जीएसएस में किया नए ट्रांसफार्मर का लोकार्पण 

लोकेश बोहरा

खुलासा न्यूज, महाजन / बीकानेर।     बिजली प्रबंधन प्रणाली मजबूत करने के लिए क्षेत्र के गांव जैतपुर स्थित जीएसएस में सोमवार को 3.15 एमवीए ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल व अधिशासी अभियंता केसी बिश्नोई ने किया । नया ट्रांसफार्मर लगने से जैतपुर ढाणी छीपलाई राणीसर साबनिया टालीवाला चकराईका चक नोएडा सहित आस-पास के गांवो में बिजली आपूर्ति में सुधार होगा । इस दौरान बेनीवाल ने कहा कि राज्य सरकार गांव ढाणी से लेकर हर घर तक रोशनी पहुंचाने के साथ-साथ निर्बाध बिजली आपूर्ति करने का प्रयास भी कर रही है इन्हीं कल्याणकारी प्रयासों के तहत आज हमारे लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के जैतपुर में 3-15 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाए जाने का काम पूरा हुआ है उद्घाटन कार्यक्रम में सहायक अभियंता रामकुमार बिश्नोई कनिष्ठ अभियंता सुरेश डूडी कालूराम वर्मा सहित विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे ।

इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पतराम गोदारा सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष राजाराम झोरड़, क्रय विक्रय सहकारी समिति के चेयरमैन लादूराम थालोड़, बालादेसर सरपंच प्रतिनिधि पुरखाराम मूण्ड जैतपुर सरपंच मीरा शर्मा पंचायत समिति सदस्य किशोरचन्द रेगर, सरपंच केसूराम पूनिया दिलीप राठी भजन लाल यादव हनुमान पूनिया मुखराम कुम्हार श्रवण सुथार महावीर गौड गुलाब सिंह भाटी पवन बैद गंगाराम राइका जीएसएस व्यवस्थापक राजेंद्र महला सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26