
जयपुर में 6 माह बाद सर्वाधिक 46 पॉजिटिव, प्रदेश में जबर्दस्त इजाफा






राजस्थान में रविवार को कोरोना केसेस में जबर्दस्त इजाफा हुआ है। 24 घंटे में प्रदेश में 62 नए केस मिले। इसमें सबसे ज्यादा 46 मामले अकेले जयपुर से हैं। जयपुर में 6 महीने बाद एक दिन में सबसे ज्यादा नए पॉजिटिव आए हैं। एक ही दिन में संक्रमित 3 गुना से ज्यादा बढ़ गए। इससे पहले तक औसतन 15 पॉजिटिव आते रहे हैं। 19 जून को जयपुर में 55 मामले आए थे। जयपुर में बढ़ते केस अब प्रशासन के लिए चिंता का कारण बन गए हैं। राहत बस इतनी है कि नए मरीजों में कोई भी गंभीर नहीं बताया जा रहा।
राजस्थान मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट देखें तो आज जयपुर के अलावा उदयपुर में 4, बीकानेर, गंगानगर में 3-3, अजमेर, प्रतापगढ़ में 2-2 और सीकर, जोधपुर में एक-एक केस मिले। पूरे प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 318 हो गई। जयपुर सीएमएचओ के मुताबिक सबसे ज्यादा 6 केस वैशाली नगर इलाके में मिले। इसमें 5 केस तो एक ही परिवार से हैं। इसके अलावा दुर्गापुरा में भी मिले 5 में से 4 केस फैमिली के बताए जा रहे हैं। एक ही परिवार के 4 व 5 लोगों के संक्रमित मिलने पर उनके घर के आस-पास कंटेंनमेंट जोन बनाने पर भी विचार किया जा रहा है। वहीं सभी संक्रमितों को होम आईसोलेशन में रखा गया है, क्योंकि इनमें से कोई भी ऐसा नहीं है जो विदेश से आया हो। जयपुर में दिसंबर महीने की रिपोर्ट देखे तो 26 दिन में 317 पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से 28 केस ताे कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के हैं। जयपुर कोरोना के केस के नजरिए से राजस्थान का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बनता जा रहा है।


