
बीकानेर/ मौत बनकर दौड़ रहे हैं ओवलोड वाहन, कब होगी ठोस कार्रवाई






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में ओवरलोड वाहनों को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं होती है। इस तरह की बड़ी दुर्घटना होने के बाद कुछ दिन सड़क पर पुलिस और परिवहन विभाग की टीमें नजर आती है लेकिन इसके बाद फिर पुराने हालात बन जाते हैं। जहां बेधड़क क्षमता से दो गुना सामान लादकर वाहन शहर के बीच से गुजरते हैं। महाजन में ऐसे वाहन हर रोज देखे जा सकते हैं। इसके अलावा बीकानेर के श्रीकोलायत, लूणकरनसर, श्रीडूंगरगढ़ में भी ओवरलोड वाहन दिखते हैं। नोखा में तो मुख्य कस्बे के बीचसे भारी वाहनों की आवाजाही बनी रहती है।


