
सड़क हादसे में एक की मौत,चार गंभीर घायल





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के नोखा थानान्तर्गत भामटसर के पास हुए एक सड़क हादसे में एक जने की मौत हो गई। जबकि चार जने घायल हो गये है। नागौर से बीकानेर के सुजानदेसर मिलने आ रहे एक परिवार की कार भामटसर में किसी जानवर के आगे आने से पलटी खा गई। कार में सवार 23 वर्षीय सरदारशहर निवासी हाल घडसीसर किशोर सिंह पुत्र भंवर सिंह,20 वर्षीय नागौर निवासी राहुल पुत्र पुखराज सिंह,15 वर्षीय नागौर निवासी अनुराग पुत्र पुखराज सिंह,48 वर्षीय मरूधरा कॉलोनी नागौर निवासी आशा पत्नी तुलसीराम,नया कुंआ निवासी नागौर 43 वर्षीय जसोदा पत्नी पुखराज सिंह के गंभीर चोटें आई। जिन्हें तुरंत पीबीएम अस्पताल के लिये रवाना किया गया। जहां रास्ते में जसोदा की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही उप महापौर राजेन्द्र पंवार,दीपक गहलोत सहित अनेक जने ट्रोमा सेन्टर पहुंचे। बताया जा रहा है कि आशा का पीहर सुजानदेसर है। जहां वे अपने परिजनों से मिलने के लिये नागौर से रवाना हुई कि किसी जानवर को बचाने के चक्कर में यह हादसा हो गया।


