
बीकानेर/ पहले निकाली गालियां फिर की मारपीट, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जातिसूचक गालियां निकालकर मारपीट करने का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इस मामले को लेकर पुलिस ने मनोज मेघवाल ने रूपाराम,बंटीसिंह,रामसिंह,देवेन्द्रसिंह,सतवीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। यह घटना मोरखाना से सिंधु रोड़ पर 24 दिसम्बर को शाम के पांच बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसे सडक़ पर रोक लिया ओर जाति सूचक गालियां देने लगे। जब प्रार्थी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों से उसके साथ मारपीट की।


