
कोहरे के कारण खड़े सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई बस






खुलासा न्यूज,बीकानेर। सर्दी के चलते बीकानेर में सुबह घना कोहरा रहने लगा है। शनिवार सुबह एक बस और ट्रक की जबर्दस्त टक्कर हो गई। शुक्र रहा कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई। बस चालक गंभीर घायल हुआ है, जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घने कोहरे की वजह से सुबह छतरगढ़ थाना क्षेत्र के खारवाली के पास भारत माला सड़क मार्ग के किनारे खड़े एक ट्रक से पीछे से बस टकरा गई। घटना के दौरान बस चालक को ही चोट लगी है। उसने समय रहते बस को न सिर्फ रोक लिया, बल्कि मोडऩे का भी प्रयास किया। जिससे सवारियों को ज्यादा चोट नहीं आई। सूचना के बाद छत्तरगढ़ पुलिस पहुंची और क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को साइड में करवाया गया और घायल को छत्तरगढ़ सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर किया गया।
छत्तरगढ़ पुलिस थाना के एएसआई राम मीणा ने बताया कि शनिवार अल सुबह छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र के खारवाली के पास सड़क के किनारे पंचर होने के कारण एक ट्रक खड़ा था। घना कोहरा होने की वजह से पीछे से आ रही बस चालक को आगे खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया। जिसकी वजह से बस पीछे से टकरा गई और बस चालक घायल हो गया। चालक को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर पीबीएम रेफर कर दिया है. वहीं पुलिस ने दोनों छतिग्रस्त हुए वाहनों को सड़क मार्ग से हटवाया।
कोहरा अभी बढ़ेगा
बीकानेर में मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है, वहीं इसके बाद कोहरा भी बढ़ सकता है। जिससे सुबह की विजिबिलिटी कम हो जाएगी। सुबह ज्यादा सावधानी के साथ वाहन चलाने की जरूरत है।


