Gold Silver

एक ही मंच के नीचे साहित्य-कला की विधाएं सीखेंगे नौनिहाल,लिटरेचर फेस्टिवल कल से

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बच्चों को साहित्य से जोडऩे के लिए एक बार फिर चिल्ड्रन लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन बीकानेर में हो रहा है। फेस्टिवल का विधिवत उद्घाटन राष्ट्रीय नाट्य संस्थान नई दिल्ली के उपाध्यक्ष अर्जुनदेव चारण रविवार को अंत्योदय नगर स्थित रमेश इंग्लिश स्कूल (आरईएस) में होगा। इस बार फेस्टिवल में बीकानेर के एक दर्जन स्कूल्स के करीब दो सौ छात्र छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं।कहानी, कविता,रंगकर्म और एंकरिंग सहित प्रतिभा निखारने के कई आयामों को इस लिटरेचर फेस्टिवल से जोड़ा गया है। बीकानेर के दो सौ से ज्यादा बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन इस फेस्टिवल के लिए कराया है। बच्चों को कहानी कैसे लिखी जाती है? कहानी के पात्र कहां से आते हैं? कविता कैसे लिखी जाती है? कविता के क्या नियम है, क्या लय है? इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा बच्चों में छिपी अभियन कला को निखारने के लिए भी एक टीम काम करेगी। बच्चों को बकायदा इसकी भी ट्रेनिंग दी जाएगी और दो दिन के प्रयास में बच्चे एक नाटक भी तैयार करेंगे।आयोजन की कॉर्डिनेटर सेणुका हर्ष ने बताया कि इस बार का सीएलएफ अवार्ड जैसलमेर के सरवर खान व सरताज खान को दिया जाएगा। इन दोनों ने ही दंगल फिल्म में बापू तूं तो सेहत के लिए हानिकारक है गाना गया था। बीकानेर के अधिकांश साहित्यकार इस आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं।
ये साहित्यकार रहेंगे फेस्टिवल में
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के उपाध्यक्ष अर्जुनदेव चारण, साहित्य अकादेमी के राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के संयोजक मधु आचार्य आशावादी, पत्रकार दीपचंद सांखला, साहित्यकार अनिरुद्ध उमट, हरीश बी शर्मा, सरल विशारद, जाकिर अदीप, सीमा भाटी, प्रमोद चमोली, ऋतु शर्मा, आशीष पुरोहित, विपिन पुरोहित, किशोर सिंह राजपुरोहित, मंदाकिनी जोशी, रोहित शर्मा व विनय हर्ष अपने अपने क्षेत्र के बारे में छात्र छात्राओं को जानकारी देंगे।
ये तीसरा सीजन
चिल्ड्रन लिटरेचर फेस्टिवल का ये तीसरा सीजन है। इससे पहले वर्ष 2018 व 2019 में आयोजित हो चुका है, इसके बाद कोरोना के कारण नहीं हो सका। अब एक बार फिर इसका आयोजन हो रहा है।

Join Whatsapp 26