Gold Silver

अनियंत्रित ओवरलोड़ ट्रेलर ऊंट गाड़े पर गिरा,तीन की मौत

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के महाजन थाना इलाके में हुए एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन जनों की मौत हो गई है। जहां राणीसर गांव के पास ढाणी छिपलाई के मुख्य मार्ग से जा रहा एक ओवरलोड़ ट्रेलर पास चल रहे एक ऊंट गाड़ी पर पलट गया। जिसके चलते ऊंट गाड़ी पर सवार एक ही परिवार के चार लोग इसकी चपेट में आ गए। जिनमें से माँ-बाप और बेटी की तो मौके पर ही मौत हो गयी है। वहीं एक गंभीर को अस्पताल ले जाया गया है। जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है। करीब ढाई घंटे तक तीनों के शव ट्रेलर के नीचे पड़े रहे। मृतकों की पहचान जगदीश के साथ उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी और बेटी कृष्णा के रूप में हुई है।

Join Whatsapp 26