Gold Silver

वर्षो बिछड़े फिर मिले, ताजा हुई पुरानी यादें

खुलासा न्यूज,बीकानेर। अरे यार तुम्हारे बाल तो सफेद हो गए। तुम भी तो जवान नहीं रहे। तभी एक अन्य चिकित्सक तपाक से बीच में बोल पड़ते है कि यार तुम्हारी शरारत करने की आदत अभी तक छूटी नहीं है। कॉलेज के दिनों में भी साथियों को परेशान करते थे और अब यहां भी। इनकी बात को काटते हुए एक महिला चिकित्सक कहती है कि कुछ भी हो पहले भी अव्वल थे और अब अपने पेशे में भी अव्वल है।यह सुनते ही वहां खड़े सभी चिकित्सक जोर से ठहाका मारकर हंसने लगे। यह नजारा शनिवार को वेटरनरी ऑडिटोरियम में देखने को मिला। अवसर था वेटरनरी चिकित्सकों की एल्युमिनी 38 वें बैच मीट का। बैच मीट में देशभर के चिकित्सक शामिल हुए। वेटरनरी विवि के तत्त्वावधान में आयोजित इस एल्युमिनी मीट में बाहर से आने वाले चिकित्सकों का होटल में पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत-सत्कार किया गया। चिकित्सक अपने पत्नी व बच्चों के साथ पहुंचे। चिकित्सक अपने दोस्तों से गले मिले, हाथ मिलाया और मशगूल हो गए अपनी-अपनी गुफ्तगूं में। हंसी-मजाक के बीच दोस्तों ने एक-दूसरे पर कमेंट्स कसे। यहां चिकित्सकों ने ढोल पर खूब डांस किया। स्वागत-सत्कार के बाद अंत्याक्षरी का कार्यक्रम हुआ।

Join Whatsapp 26