Gold Silver

खेत की ढाणी में अकेली महिला से दुष्कर्म,पुलिस केस दर्ज

बीकानेर। छत्तरगढ़ इलाके में हुई दुष्कर्म की संगीन वारदात में एक युवक ने ढाणी में घुसकर महिला की आबरू लूट ली। वारदात के दौरान पीडि़ता के देवर ने उसे दबोचने का प्रयास किया लेकिन आरोपी उस पर हमला कर  माौके से भाग छूटा। गुरूवार की रात हुई वारदात पीडि़ता शुक्रवार सुबह अपने पति देवर के साथ थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया। पीडि़ता ने पुलिस को दिये अपने बयानों में बताया कि गुरूवार की रात मेरा पति किसी काम से बाहर गया हुआ था,देवर खेत में काम कर रहा था। इस दौरान ढाणी में घुस आये देवेन्द्र पुत्र शंकरलाल जाट ने मुझे अकेली देखकर दबोच लिया और दुष्कर्म के बाद गला दबाने का प्रयास किया। मैनें शोर शराब मचाया तो खेत मेें काम कर रहा मेरा देवर ढाणी में आया उसने आरोपी को दबोचने का प्रयास किया लेकिन वह हमलाकर भाग छूटा। छत्तरगढ़ एसएचओं जय कुमार भादू ने कहा कि पीडि़ता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर मौका मुआयना कर पीडि़ता का मेडिकल मुआयना कर लिया गया है। आरोपी गांव से फरार है उसकी सरगर्मी से तलाश जारी है।

Join Whatsapp 26