सड़क पर खडे ट्रक में भिंड़ी बस, सवारियो मे मची अफरा तफरी

सड़क पर खडे ट्रक में भिंड़ी बस, सवारियो मे मची अफरा तफरी

 

बीकानेर। ठंड का बढते प्रकोप के कारण धुंध भी आनी शुरु हो गई जिससे सडक हादसे भी होने लगे क्योकि धुंध कारण सडक पर दिखाई देना बंद हो जाता है। ऐसे ही सडक हादसा खाजूवाला मे हुआ है जहा एक बस सडक पर पंचर खडे ट्रक  से पीछे से  जा भिंड़ी जिससे चालक के सिर मे चोटे आई है। सूचना मिली है कि सभी सवारी सुरक्षित है
सूचना मिलते ही छतरगढ़ पुलिस पहुंची मौके पर
घायल को प्राथमिक उपचार के बाद किया बीकानेर रैफर,
अल सुबह 5:00 बजे खारवाली के पास हुआ हादसा,
जयपुर से घड़साना की ओर आ रही थी अंबिका बस,
एएसआई श्रीराम मीणा ने दुर्घटनाग्रस्त साधनों को करवाया सड़क किनारे,

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |