
बीकानेर/ आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर सेंटर में क्रिसमस डे का आयोजन






खुलासा न्यूज, बीकानेर । आचार्य तुलसी रिजनल कैंसर सेंटर में आज क्रिसमिस डे का आयोजन किया गया । जिसमें कैंसरग्रस्त बच्चों के साथ म्युजिकल मस्ती की गई । कार्यक्रम में डॉ. एच.एस.कुमार, डॉ. सुरेन्द्र बेनीवाल, डॉ. पंकज टांटिया एवं अस्पताल के रजिडेन्टस एवं स्टॉफ शामिल हुए । प्रेरणा फाउन्डेशन की तरफ से सविता गोड, पुनम जोशी, बनवारी शर्मा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की तथा सन्ता क्लाज के वेश में डॉक्टर्स एवं कैंसरग्रस्त बच्चों को गिलास केक भी प्रेरणा फाउन्डेशन की तरफ से दिये गये। कार्यक्रम के दौरान कैंसरग्रस्त बच्चों को थर्माकोट, चाकलेट स्नेक्स् का वितरण भी किया गया । केनकिड्स टीम सुधा पारीक, अभिषेक जोशी एवं मिनाक्षी भाटिया ने पूरे कार्यक्रम की बागडोर संभाली।


