Gold Silver

बीकानेर/ किसान आहत, अंतिम छोर में पानी नहीं पहुंचा तो होगा उग्र आंदोलन

वी एम डी नहर के किसानों के साथ हो रहा है अन्याय– डॉ विश्वनाथ मेघवाल

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने आज वी एम डी नहर क्षेत्र के किसानों के साथ मुख्य अभियंता आई जी न पी (ignp) विनोद मित्तल के साथ वार्ता कर क्षेत्र के किसानों पूरा पानी की बारी देने ओर नहर में तकनीकी कमियां दूर कर किसानों को राहत पहुचाने के लिये कहा ।  डॉ मेघवाल ने कहा बीकानेर तहसील क्षेत्र का किसान इस सिंचाई व्यवस्था से काफी आहत है और रोष में है।  आज मुख्य अभियंता से वार्ता हुई है। यदि किसानों को समय पर पूरा पानी न मिला व अंतिम छोर में पानी नहीं पहुंचाया तो उग्र आंदोलन होगा।  प्रदर्शन में सुमेर सिंह छैलू सिंह भंवर सिंह प्रताप सिंह देवीसिंह, अमर सिंह, रामकुमार जाट, मुखराम जाट, भंवरसिंह, उम्मेदसिंह, बाबुखा, रज्जाक खा, अनोपाराम मेघवाल, आदि सारे 21से 28 jmd के सेंकडो काश्तकारों के साथ मौजूद रहे।

 

Join Whatsapp 26