Gold Silver

अब ग्रामीणों को अपने काम के लिए नहीं जाना पडे़गा बीकानेर

नवसृजित उप तहसील देशनोक कार्यालय का भी हुआ शुभारंभ
वीडियो कॉन्फेंसिंग से हुए इस कार्यक्रम में बीकानेर से ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी जुडे़

बीकानेर । मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से राज्य की नवसृजित/क्रमोन्नत राजस्व कार्यालयों एवं कार्यालय भवनों का शुभारंभ, लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसमें उन्होंने राज्य में 24 नवसृजित उप तसहील कार्यालयों का शुभारंभ किया, जिसमें बीकानेर जिले की नवसृजित उप तहसील  देशनोक   कार्यालय भी शामिल है। मुख्यमंत्री द्वारा किए गए लोकार्पण व शुभारंभ कार्यक्रम में बीकानेर से ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी जुड़े।
उप तहसील देशनोक के शुभारंभ होने से राजस्व संबंधित कार्यों को गति मिलेगी और ग्रामीणों को अपने कामों के लिए बीकानेर नहीं जाना पडे़गा। इस उप तहसील में कुल दो भू-अभिलेख निरीक्षक वृत तथा 7 पटवार मण्डल तथा 17 राजस्व ग्र्राम है। उप तहसील देशनोक में एक नगर पालिका तथा उसके कुल 25 वार्ड है। देशनोक, पलाना, लालमदेसर, बसरसिंहसर, केसरदेसर जाटान, आम्बासर व किल्चू देवड़ान पटवार मण्डल है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बजट सत्र 2021-22 के दौरान की गई बजट  घोषणा के तहत देशनोक में उप तहसील कार्यालय खोले जाने की घोषणा की गई थी तथा इसकी 31 मई 2021 को अधिसूचना जारी की और संशोधित अधिसूचना 17 नवम्बर को जारी की गई। इस अवसर पर वीडियो कॉन्फेंसिंग में बीकानेर से अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए.एच.गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, देशनोक के नायब तहसीलदार बिहारी लाल जुडे़।

Join Whatsapp 26