Gold Silver

बीकानेर में पुलिस बिकवा रही है अवैध शराब!, सिर्फ खरीदने वालों पर कार्यवाही

– कुशालसिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट
खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में पुलिस व आबकारी विभाग ही अवैध शराब बिकवा रहा है। विभागीय अधिकारियों की शह और मिलीभगत से शराब ठेकेदारों ने जगह-जगह शराब की अवैध ब्रांचें खोली हुई है। जहां से 24 घंटे शराब बेची जा रही है। वहीं ठेकेदार गोदामों से भी शराब की अवैध बिक्री कर रहे हैं। वैध की आड़ में अवैध काम कर रहे इन ठेकेदारों पर न तो आबकारी विभाग ही शिकंजा कस रहा है और न ही पुलिस। मजे की बात तो यह कि इन दिनों पुलिस रात को शराब बेचने वालों की बजाय शराब खरीदने वालों पर कार्यवाही कर रही है। पता चला है कि शराब ठेकेदारों से मासिक बंधी कम मिलने की वजह से पुलिस शराब खरीदने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। अब देखने वाला विषय यह रहेगा कि जिले के एसपी योगेश कुमार इस मामले पर क्या संज्ञान लेते है ?

झरोखे से खुलेआम शराब की बिक्री
राज्य सरकार के आदेशानुसार प्रदेश में रात आठ बजे के बाद शराब की बिक्री करना गैर कानूनी है, मगर इसके बावजूद रात आठ बजे के बाद ही सबसे अधिक शराब की बिक्री होती है। शराब ठेकों पर रात आठ बजे के बाद शट्टर के नीचे से व दुकानों के दाईं-बाईं तरफ निकाले गए झरोखे से खुलेआम शराब की बिक्री की जाती है और यह क्रम पूरी रात चलता है।

Join Whatsapp 26