अब स्वच्छता रैंकिंग सुधारना चुनौती,इन अंकों के आधार पर रेटिंग

अब स्वच्छता रैंकिंग सुधारना चुनौती,इन अंकों के आधार पर रेटिंग

खुलासा न्यूज,बीकानेर। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 का टूल किट जारी किया जा चुका है। इस साल सर्वे में सबसे बड़ा बदलाव अंकों में किया गया है। सर्वेक्षण में अलग-अलग केटेगरी के कुल 7500 अंकों के आधार पर रैंकिंग की जाएगी। पिछले साल स्वच्छता सर्वेक्षण छह हजार अंकों के आधार पर रैंकिंग हुई थी। सफाई मित्रों की सुरक्षा के लिए भी अंक तय किए गए हैं। इस बार भी शहर को बेहतर रैंकिंग प्राप्त दिलाने के लिए नगर निगम को इंतजाम दुरुस्त करने पड़ेंगे। अभी शहर में कॉलोनियों व घरों से डोर-टू-डोर कलेक्शन को लेकर कई जगह ऑटो टिपर नहीं पहुंच रहे हैं। साथ ही प्रमुख चौराहोंं व मुख्य मार्गों पर गंदगी फैली नजर आ रही है। स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में कुल 6000 अंक ही थे। इसके लिए टीम की ओर से सर्वे किया जा चुका हैं। जल्द ही परिणाम के आधार पर रैंकिंग जारी कर दी जाएगी। साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के लिए टूल किट जारी कर दिया है। इसके तहत अलग-अलग केटेगरी में कुल 7500 अंकों के आधार पर केंद्र की टीम की ओर से सर्वे किया जाएगा। सर्वे में में कूड़ा प्रोसेसिंग,लिफ्टिंग, सेग्रीगेशन,सफाई,सिंगल यूज प्लास्टिक बैन व सीएंडडी (कचरे को अलग-अलग करने व निस्तारण करने) प्लांट के लिए कुल तीन हजार अंक निर्धारित हैं। इस बार सफाई मित्रों (सफाई कर्मियों) की सुरक्षा के अंक भी सर्वे में जुड़ेंगे। सर्विस लेवल प्रोग्रेस में 40 प्रतिशत यानी तीन हजार अंक रखे गए हैं। इसके तहत देखा जाएगा कि नगर निगम ने डिजिटल ट्रेकिंग लागू किया या नहीं। इसमें सफाई संबंधी व्यवस्था,स्वच्छता एप और सफाई मित्र सुरक्षा को भी जोड़ा है।
सफाई के इंतजाम रैंकिंग में अहम हिस्सा…
शहर में सफाई इंतजामों में सुधार की जरुरत है। शहर में प्रमुख चौराहों व कॉलोनियां आदि जगहों पर बने कचरा प्वाइंटों व कंटेनरों से कचरे का नियमित उठाव नहीं होने से सड़क पर गंदगी फैली रहती है। वहीं शहर के एंट्री प्वांइट्स पर घना के आसपास, अखड्ड के पास सड़क किनारे मृत मवेशी व गंदगी से अटे हुए है। इनकी दुर्गंध से आसपास के लोगों व वहां से गुजरने वाले राहगीरो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |