नयाशहर पुलिस ने तीन जनों को पकड़ा






बीकानेर । नयाशहर थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग प्रकरणों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस क्रम में रामपुरा बस्ती निवासी अशोक बिस्सु के पर्चा बयान पर मुक्ताप्रसाद नगर में मारपीट कर घायल करने के आरोप में ग्वालियर निवासी हाल निवासी मुक्ताप्रसाद नगर भानूप्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है। वहीं एससी, एसटी एक्ट के एक मामले में कोलायत तहसील के खजोड़ा निवासी राजाराम आचार्य को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पोक्सो एक्ट के एक मामले में आरोपी गोपाल नायक को गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरोपी की मोटरसाइकिल को जब्त कर आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


