बीकानेर में दिखा संदिग्ध विमान , पुलिस नहीं कर पुष्टि






बीकानेर। बीकानेर शहरी क्षेत्र में संदिग्ध विमान देखा गया है। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को संदिग्ध विमान देखे जाने की सूचना दी। कोतवाली पुलिस तत्परता से मौके पर पहुंची मगर पुलिस को विमान की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं कुछ लोगों का कहना कि है कि जैन स्कूल के पास वाली सड़क पर स्थित श्मशान के ऊपर से उन्होंने एक विमान शिव वैली की तरफ जाते देखा जो बाद में गोगागेट की तरफ चला गया।लोगों का कहना है कि विमान सफेद व आसमानी रंग का था। वहीं पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की तो किसी ने भी विमान देखे जाने का जिक्र नहीं किया है। अगर वाकई में ऐसा कोई विमान शहरी क्षेत्र में आया था तो वह टोही विमान ही होगा।
पुलिस ने दो घंटे तक क्षेत्र का निरीक्षण किया लेकिन ऐसा कोई विमान उड़ते देखने की जानकारी नहीं मिली है पुलिस का कहना है अगर कोई वीडियों हो तो जांच करे लेकिन ऐसा कुछ नहीं है।


