Gold Silver

बीकानेर/ पुरानी पेंशन की मांग उठी, सरकारी कर्मचारियों ने शुरू किया आंदोलन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुराने सरकारी कर्मचारियों की तरह ही नए सरकारी कर्मचारियों को पेंशन स्कीम देने की मांग काे लेकर प्रदेश में आंदोलन तेज हाेता जा रहा है। बीकानेर के कलक्टरी परिसर में बुधवार शाम प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में हिस्सा लेने वालों में शिक्षक अधिक थे, जो हाफ इयरली एग्जाम खत्म होने के बाद पहुंचे। इस मौके पर नई पेंशन स्कीम (NPS) का जमकर विरोध किया गया।

विरोध करते हुए नारेबाजी की

नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS)के बैनर तले आज को ब्लॉक लूणकरणसर के विविध कर्मचारी संघो ने एकत्र होकर NPS के 22दिसंबर 2003 को जारी आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया |तथा पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा | NMOPS के ब्लॉक प्रभारी प्रदीप बिजारणिया व विभिन्न सहयोगी कर्मचारी संघों के प्रतिनिधियों के नेतृत्व में कर्मचारी राजक़िय उच्च माध्यमिक विद्यालय लूणकरणसर से रैली के रूप में राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए पदयात्रा करते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे। ज्ञापन देने से पूर्व हुए संक्षिप्त सभा को ब्लॉक संयोजक प्रदीप बिजारणिया राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के रेवन्त राम गोदारा, अध्यक्ष रतीराम सहारण,किशन गोदारा ,खुमाणा राम सारण ,लालचंद थोरी,विजय सारण ,ओमप्रकाश शर्मा यास्मीन बानो ,दीपिका सांखला, लक्ष्मी स्वामी ,शारीरिक शिक्षक ज्ञाना कच्छावा,सुधांशु ,रेसला संगठन के महेंद्र गोदारा ,राजेंद्र घिटाला ,राजीव धतरवाल,पटवार संघ के अशोक सिहाग ,इमीचंद कूकना, ग्राम विकास अधिकारी संघ से बनवारी गुर्जर ,मनदीप सिंह व प्रदीप बिश्नोई महिला एवं बाल विकास विभाग से गीता देवी प्रधानाचार्य संघ रेवंत राम परिहार ताराचंद भुंवाल, आयुर्वेद विभाग की तरफ से रावता राम डूडी व जगदीश कूकना कृषि पर्यवेक्षक विभाग से कालूराम सिवर ,वन विभाग से सुशीला कुमारी व विरेंद्र बेनीवाल तथा अखिल भारतीय किसान सभा के कामरेड लाल चंद भादू ने संबोधित किया सभी वक्ताओं ने नई पेंशन की खामियां बताकर सरकार को इसे शीघ्र रद्द कर पुरानी पेंशन बहाल करने का आह्वान किया ।तथा उपस्थित हजारों कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली तक लगातार संघर्ष करने का विश्वास दिलाया ।रेसा के ओंकार नाथ योगी ने कर्मचारियों को हक की लड़ाई करने तथा एकजुट रहकर रहने का संदेश दिया ।ताराचंद भुंवाल ने NPS के दुष्प्रभाव बताते हुए इस योजना को कर्मचारी व उनके परिवार के लिए भयावह रूप का वर्णन किया ।कामरेड लालचंद भादू ने सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष का आह्वान किया तथा सरकार द्वारा पूंजीपति वर्ग को कर्मचारियों की जमा पूंजी सौंपने को समाज के लिए घातक बताया | रेवन्त राम गोदारा ने कर्मचारियों के प्रति असंवेदनशील व पूंजी पतियों के लिए उदार सरकार का विरोध करने और हक की लड़ाई लड़ने का उपस्थिति कर्मचारियों से आव्हान किया |

Join Whatsapp 26