Gold Silver

सीएम गहलोत की नसीहत- हर साल भर्तियों का कैलेंडर बनाएं

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में भ्रतियां दूर होना जरूरी है। बिना मतलब मेंबर-चैयरमेन बदनाम होता है। वहां क्या होता होगा, कैसे सलेक्शन होता होगा, सलेक्शन में पैसा चलता होगा, इस तरह की कई बातें मार्केट में चलती रहती हैं। आज की बात नहीं है सालों से हम बचपन से सुनते आए हैं। भ्रांतियां दूर होनी इसीलिए जरूरी है ताकि जनता में क्रेडिबिलिटी बनी रहे। गहलोत आरपीएससी के 73 वें स्थापना दिवस के मौके पर बोल रहे थे। सीएम वीसी के जरिए सम्मेलन से जुड़े थे।

कब कौनसी परीक्षा होगी यह हर समय मालूम रहे
गहलोत ने कहा- आरपीएससी को हर साल भर्तियों का कैलेंडर जारीकरना चाहिए। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरह ही लोगों को मालूम रहना चाहिए कि किस वक्त कौनसी परीक्षा होगी? एक बार ही कैलेंछर जारी होकर नहीं रह जाए, इसे नियमित रूप से हर साल जारी किया जाना चाहिए। हर साल भर्तियों का कैलेंडर जारी होगा तो इसका अलग मैसेज जाएगा। भर्ती निकलने में अभी महीनों लग जाते हैं। 2019 में जब सरकार बनी तो पुरानी भर्तियां ही लंबित चल रही थीं। आरएएस लेवल की भर्ती में भी पहले कई साल लग गए। इस तरह की स्थति नहीं बननी चाहिए। नियम कायदों में बदलाव की जरूरत हो तो करेंगे लेकिन भर्तियां नियमित होनी चाहिए।

Join Whatsapp 26