
बीकानेर / ना प्लसर बाइक दी और ना पैसे, अब दे रहा है टांगे तोडऩे की धमकी, केस दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्लसर बाइक के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सदर पुलिस थने में दर्ज हुआ है। इस आशय का आरोप लगाते हुए बिन्नीणी बगेची के पास रहने वाले जगदीश सोनी ने मुरलीधर व्यास के रहने वाले सुरेन्द्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। यह मामला 27 जुलाई को कचहरी परिसर का है।
यह है पूरा मामला
प्रार्थी ने बताया कि उसने आरोपी से प्लसर बाइक 85 हजार में खरीदी और उसी समय पैसे दे दिए। आरोपी ने उस समय प्रार्थी को से लेटर दे दिया। इसके बाद आरोपी ने प्रार्थी से कहा कि दो दिन मुझे बाइक दे किसी काम से जरूरत है। इसके बाद में वापस गाड़ी मूल दस्तावेजों के साथ दे जाऊगा। प्रार्थी ने भरोसा करके गाड़ी दे दी लेकिन आज तक आरोपी ने ना तो गाड़ी दी और ना ही पैसे वापस दिए। परिवादी ने आरोप लगाते हुए बताया कि इस मर्तबा जब आरोपी से कहा तो उसने टांगे तोडऩे की धमकी दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


