
राजकीय विधि कॉलेज में फिर से शुरू हो एसएफएस सेल्फ फाईनेन्स






खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजकीय विद्यि पीजी महाविद्यालय में विगत 2 वर्ष से एलएलअी प्रथम वर्ष हेतु एसएफएस सेल्फ फाईनेन्स को पुन:शुरू करने की मांग को लेकर गंगासागर फाउण्डेशन की ओर से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम भेजा गया। अध्यक्ष हेमन्त कातेला ने ज्ञापन में अवगत कराया कि एसएफएस सेल्फ फाईनेन्स सीटें स्वीकृत थी तथा स्टुडेंट उक्त सीटों पर एडमिशन प्राप्त कर एलएलबी कर रहे थें। हाल ही के दो वर्ष एवं पूर्व में भी एसएफएस की सीटे दी जा रही थी लेकिन अचानक इस सत्र 2021-22 में एसएफएस सेल्फ फाईनेन्स सीटो का मनमर्जी से आवंटन नही कर स्टुडेंटस के एलएलबी एडमिशन प्राप्त कर डीग्री लेना असंभव कर दिया है जिस कारण से कई स्टुडेन्टस का महत्पूर्ण साल खराब हो जाएगा।इस सम्बद्ध में हेमंत कातेला द्वारा राजकीय लॉ पीजी कॉलेज बीकानेर में (एस.एफ.एस.) सेल्फ फाईनेन्स एलएलबी प्रथम वर्ष की सीटों का आवंटन/बढाने के संबध में उच्च शिक्षामंत्री एवं बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया को सेल्फ फाइनेंस की सीट स्वीकृत करने हेतु पत्र लिखा है द्य साथ ही बीकानेर के 3नो मंत्रियो से भी विधि स्टूडेंट्स की और से आग्रह किया है की इस मामले में हस्तक्षेप कर स्टुडेटस का सेल्फ फाइनेंस की सीटो पर एडमिशन कराने के संबध में आवश्यक कार्यवाही करावे ताकि वचित छात्र एडमिशन प्राप्त कर सके।


